Mangal Rashi Parivartan: मंगल ग्रह का हो रहा है राशि परिवर्त्तन। कन्या, कुंभ और तुला राशि के लिए तो यह समय कठिन है लेकिन आपकी राशि पर होगा क्या प्रभाव? इस वीडियो में आचार्य कृष्ण माहेश्वरी बता रहे हैं ऐसे उपाय जो दिलाएगा कर्ज़ से मुक्ति और दूर करेगा विवाह में बाधा | वर्ष 2025 के प्रमुख ज्योतिषीय घटना ‘मंगल राशि परिवर्तन’ का जीवन पर असर और इससे उबरने के खास ज्योतिष उपाय। मंगल ग्रह, जिसे ज्योतिष में सेनापति और साहस, ऊर्जा, भूमि व विवाह बाधाओं का कारक माना गया है, 7 जून 2025 से सिंह राशि में प्रवेश कर चुका है। यह परिवर्तन कई राशियों के लिए शुभ तो समाधानों से भरा भी साबित हो सकता है।
कर्ज मुक्ति के लिए सरल उपाय, जैसे मंगलवार को लाल वस्त्र या मसूर दाल का दान करना, मंगल बीज मंत्र ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ का जाप, हनुमान चालीसा और मंगल स्तोत्र का पाठ, उपवास और लाल मूंगा रत्न धारण करने जैसी विधि-विदान सम्मिलित की गई हैं। वीडियो में बताया गया है कि सही उपाय से न केवल कर्ज से मुक्ति मिलती है, बल्कि विवाह में भी बाधाएँ दूर होती हैं।
वनइंडिया हिंदी का यह स्पेशल वीडियो आपको आसान भाषा में मंगल राशि परिवर्तन का महत्व तथा जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले महाउपायों की जानकारी देगा। ज्योतिष विशेषज्ञों की राय से सटीक समाधान जानने के लिए वीडियो को अंत तक ज़रूर देखें और अपने जीवन में सुख, समृद्धि व शांति लाएँ!
वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।
#मगल #मगलग्रह #मगलग्रहप्रभाव #मगलदोष #मांगलिकदोष #ऋनमक्ति #जयोतिषजंक्शन #मगलमंत्र #MangalDosh #MarriageProblem #OneindiaAstro #JyotishJunction
~HT.410~